Screenshot (173).png
von
Neumann architecture:-
यहां एक कंप्यूटर आर्किटेक्चर है जिसे 1945 में जॉन वॉन न्यूमैन ने विकसित किया था जॉन एक गणितज्ञ और भौतिकी विज्ञानी थे।
यह आर्किटेक्चर स्टूडियो प्रोग्राम कंप्यूटर कॉन्सेप्ट पर आधारित है इसमें प्रोग्राम मेमोरी में स्टोर होते हैं सीपीयू मेमोरी से एक समय में केवल एक इंस्ट्रक्शन को फेच करता है और उसे एग्जीक्यूट करता है।
इस डिजाइन का प्रयोग आजकल के कंप्यूटर में भी किया जाता है।
वन numann आर्किटेक्चर में निम्नलिखित यूनिट्स होते हैं:-
1.Control unit
2.arithematic and
logic unit(ALU)
3. register( main
memory unit )
4. input / output
devices
5.CPU (control
processing unit)
6. Buses
Control Unit:-
कंट्रोल यूनिट जो है वहां ए एल यू मेमोरी तथा इनपुट आउटपुट डिवाइसेज के ऑपरेशन को कंट्रोल करती है तथा यह सभी प्रोसेसर कंट्रोल सिग्नल्स को कंट्रोल करती है।
Arithmetic and logic unit (ALU):-
अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट वह सीपीयू का एक पार्ट होता है जोकि सीपीयू की जरूरत के हिसाब से कैलकुलेशन करता है जैसे जोड़ना घटाना गुणा भाग करना आदि यह लॉजिकल ऑपरेशंस bit-snifing ऑपरेशन तथा अर्थमैटिक ऑपरेशन को पूरा करता है।
Register ( main memory unit):-
रजिस्टर सीपीयू में हाई स्पीड स्टोरेज एरिया होते हैं कोई भी डाटा प्रोसेस होने से पहले रजिस्टर में स्टोर होता है यह रजिस्टर निम्नलिखित होते हैं।
1.Accumulator :-यह ए एल यू के द्वारा की गई कैलकुलेशन के रिजल्ट को स्टोर करता है।
2.Program counter (PC):-यह अगले इंस्ट्रक्शन के लिए मेमोरी लोकेशन स्पोर्ट ट्रैक करता है।
3.Memory address register(MAR):-यह इंस्ट्रक्शन के लिए मेमोरी लोकेशन को स्टोर करता है।
4. Memory data register(MDR):-यहां मेमोरी से fetch हुए इंस्ट्रक्शन को स्टोर करता है
5. Current instructions register(CIR):-यह हाल फिलहाल में fetch हुए इंस्ट्रक्शंस को स्टोर करता है
6. Instructions buffer register(IBR):-वह इंस्ट्रक्शन जो जल्दी से एग्जीक्यूट नहीं हो सकता वह आईवीआर में स्टोर हो जाता है।
INPUT / OUTPUT
DEVICES:-
इनपुट डिवाइस के द्वारा
मेन मेमोरी में
प्रोग्राम रीड होता
है तथा आउटपुट
डिवाइस का प्रयोग
कंप्यूटर से आउटपुट
को प्राप्त करने
के लिए किया
जाता है।
CPU (central
processing unit):-
सीपीयू एक इलेक्ट्रॉनिक
सर्किट होता है
जो कि कंप्यूटर
प्रोग्राम को एग्जीक्यूट
करने का कार्य
करता है इसे
माइक्रोप्रोसेसर या प्रोसेसर
भी कहा जाता
है।
Buses :-कंप्यूटर के 1 पार्ट से दूसरे पार्ट में डाटा का ट्रांसमिशन बसेस के द्वारा होता है इसके प्रकार निम्नलिखित हैं
Data bus:-यहां मेमोरी यूनिट इनपुट आउटपुट डिवाइसेज तथा प्रोसेसर में डाटा को ले जाती है।
Address bus:-यह मेमोरी तथा प्रोसेसर के मध्य डाटा के एड्रेस को ले जाती है।
Control bus:-यह सीपीयू के लिए कंट्रोल कमांड को ले जाती है।
agar apko hamari post pasand ho to comment m jarur bataye FACEBOOK
😇 THANKS
0 टिप्पणियाँ