AADHAR CARD KO APNE MOBILE SE KAISE ORDER KARE
PVC YA PLASTIC WALE AADHAR CARD KO APNE MOBILE SE KAISE ORDER KARE
PVC AADHAR CARD KAISE ORDER KARE YA BANWAYE
PVC AADHAR CARD ORDER ONLINE
इस article में मैं आपको आधार कार्ड की एक बड़े अपडेट के बारे में बताने वाला हूं अब आप अपने आधार कार्ड को जो कि प्लास्टिक वाला होने वाला है उसे कैसे order(apne mobile) कर सकते हैं| या फिर अपने घर या पर बुला सकते हैं| अगर आप इसे बुलाना (order) चाहते हैं, अपने और एड्रेस पर जहां पर आप का एड्रेस है जो आप के आधार कार्ड में डला हुआ है उस एड्रेस में खुद से बुलाना चाहते हैं तो
उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल क्रोम ब्राउजर पर जाना होगा और जाने के बाद आपको अपने MOBILE में सर्च करना होगा uidaigov.inhttps://www.uidai.gov.in/about-uidai/legal-framework/circulars.html
आप जैसे सर्च करेंगे तो आपके सामने एक नया page open ho जाएगा उसके बाद आपको वहां पर गेट आधार(get aadhar) वाले सेक्शन में पीवीसी ऑर्डर आधार ऐसा कुछ लिखा मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint
आप जैसे ही वहां क्लिक करेंगे तो फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा आप जैसे ही इस पेज में आएंगे तो आपके सामने आपको यहां पर तीन ऑप्शन लॉगिन के दिखाई देंगे पहला ऑप्शन है आधार कार्ड नंबर का दूसरा इनरोलमेंट आईडी का और तीसरा वर्चुअल आईडी का अगर आप चाहे तो आधार नंबर या वर्चुअल आईडी या इनरोलमेंट नंबर से भी लॉगिन कर सकते हैं
फिलहाल हम यहां पर आधार नंबर से लॉगिन करेंगे तो अब हम यहां पर अपना आधार नंबर डाल लेंगे उसके बाद यहां पर एक सेंड ओटीपी का ऑप्शन होगा तो सेंड ओटीपी में क्लिक करेंगे अगर आप के आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो वहां पर एक चेक बॉक्स दिया हुआ है उसमें क्लिक करेंगे अगर आपके पास कोई भी मोबाइल नंबर नहीं है तो फिलहाल आपके पास जो भी नंबर है उस नंबर को आप वहां पर डाल दीजिए और सेंड ओटीपी में क्लिक कर दीजिए आप जैसे ही सेंड करेंगे तो उस नंबर पर एक ओटीपी जाएगा ओटीपी को यहां पर भर लेना है और उसके बाद सबमिट बटन या प्रस्तुत बटन पर क्लिक करना है|
जैसे ही आप इसे क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा अब आप इस पेज में मेक पेमेंट का एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर आप क्लिक करेंगे जैसे ही आप इस मेक पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको या फिर से एक नया पेज पर जाएगा उस पेज में आपको पेमेंट के तीन ऑप्शन (debit card/credit card,netbanking, aur ek upi wala opetion ) देखने को मिलेंगे उस ऑप्शन में हम यहां पर डेबिट कार्ड (DEBIT CARD) वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे और फिर आपके पास के जो भी आप डेबिट कार्ड यूज करते हैं जैसे रुपए (RUPAY) या वीजा (VISA) या मास्टरकार्ड (MASTERCARD) तो इनमें से कोई भी कार्ड की डिटेल को फील कर लेंगे जैसे ही फील करेंगे तो उसके बाद यहां सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे फिर उस एटीएम कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी उसको हम यहां पर फील कर लेंगे जैसे ही हम यहां ओटीपी को फील करेंगे उसके बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे तो इस प्रकार से हमारा ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो जाएगा और अब यहां पर एक एसआरएन नंबर दिया गया होगा अब इसे सारे नंबर को हम कॉपी करके या स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख लेंगे तथा उसके बाद आपको यहां पर डाउनलोड का भी ऑप्शन मिलेगा जिससे आप अपने रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैंऔर इस रिसिप्ट को आप अपने पास रख लीजिए ताकि आप इससे बाद में अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सके |
आपका आधार कार्ड ऑर्डर किया जा चुका है अब यह आपके एड्रेस पर 15 दिनों के अंदर स्पीड पोस्ट या बाय स्पीड पोस्ट आपके घर पर आ जाएगा उसी एड्रेस पर आएगा जिस एड्रेस जो एड्रेस आपके आधार कार्ड में डाला हुआ होगा
THANKS FOR VISIT MY BLOG
0 टिप्पणियाँ